Aadhaar Card में लगाना चाहते हैं मनपसंद फोटो तो ऐसे करें अपनी फोटो अपडेट
समय पर करें अपडेट
हर भारतीय नागरिक के अपने आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो के साथ उसकी बायोमेट्रिक जानकारी आदि होती है. ये सभी जानकारी अगर सही नहीं होगी तो अपडेट करना चाहिए. यदि आप भी आधार कार्ड में घर बैठे अपना फोटो अपडेट करना चाहते हैं तो दो तरीकों को अपना सकते हैं......
पहला तरीका : पास के केंद्र में जाकर आधार कार्ड की फोटो में बदलाव
1. सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें.
3. अब फॉर्म को सही से भरने के बाद आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें.
4. केंद्र पर आपको बायोमेट्रिक डाटा को फिर कैप्चर करना होगा.
5. इस पूरी प्रोसेस में फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन आदि शामिल है.
6. इतना सब करने के बाद आधार डिटेल्स अपडेट हो जाएगी.
दूसरा तरीका: POST के माध्यम से करें आधार कार्ड में फोटो में बदलाव
1. सबसे पहले UIDAI पोर्टल पर Aadhaar Card Update Correction फॉर्म को डाउनलोड कर लें और
फॉर्म में पूछी गईं सभी जानकारियों को भर दें.
2. UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए एक पत्र लिखें.
3. पत्र के साथ अपने खुद के प्रमाणित फोटो जो आपकी पसंद (साइन करके) को अटैच कर दें.
4. फॉर्म और पत्र दोनों को UIDAI के कार्यालय का पता लिखकर पोस्ट कर दें.
5. दो सप्ताह में नई फोटोग्राफ के साथ आपको आपका नया आधार कार्ड मिल जाएगा.
#aadhaarphotochange #ajaykbhagat26