Aadhaar Card में लगाना चाहते हैं मनपसंद फोटो तो ऐसे करें अपनी फोटो अपडेट

Aadhaar Card में लगाना चाहते हैं मनपसंद फोटो तो ऐसे करें अपनी फोटो अपडेट

Aadhaar Card में लगाना चाहते हैं मनपसंद फोटो तो ऐसे करें अपनी फोटो अपडेट
Ajay K. Bhagat | 28 December 2021 | 07:47pm |

आप Aadhaar Card में अपनी फोटो बदलना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप को फॉलो करके आप आधार कार्ड में अपनी फोटो अपडेट कर सकते हैं.

HOW TO CHANGE PHOTO OF AADHAAR CARD, FOLLOWS THE STEPS GIVEN BELOW

_________________________________________

नई दिल्ली: आमतौर पर अधिकतर लोगों की आधार कार्ड में फोटो सही तरीके से प्रिंट नहीं होती है. और यही कारण रहता है कि आधार कार्ड की खराब फोटो को अक्सर लोग दिखाने में बचते या संकोच करते है. ऐसे में यदि आपकी फोटो भी आधार कार्ड में अच्छी नहीं दिखती तो आप घर बैठे इसमें बदलाव कर सकते है. इसके अलावा ज्यादा ही खराब फोटो होने पर पहचान की परेशानी भी खड़ी हो जाती है. ऐसी परेशानी से बचने के लिए हमेशा अपने आधार कार्ड को अपडेट करते रहना चाहिए. 


समय पर करें अपडेट

हर भारतीय नागरिक के अपने आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो के साथ उसकी बायोमेट्रिक जानकारी आदि होती है. ये सभी जानकारी अगर सही नहीं होगी तो अपडेट करना चाहिए. यदि आप भी आधार कार्ड में घर बैठे अपना फोटो अपडेट करना चाहते हैं तो दो तरीकों को अपना सकते हैं...... 


पहला तरीका : पास के केंद्र में जाकर आधार कार्ड की फोटो में बदलाव


1. सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें.


2. Get Aadhaar में आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड कर लें.


3. अब फॉर्म को सही से भरने के बाद आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें.


4. केंद्र पर आपको बायोमेट्रिक डाटा को फिर कैप्‍चर करना होगा.



5. इस पूरी प्रोसेस में फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन आदि शामिल है.


6. इतना सब करने के बाद आधार डिटेल्स अपडेट हो जाएगी.


दूसरा तरीका:  POST के माध्यम से करें आधार कार्ड में फोटो में बदलाव


1. सबसे पहले UIDAI पोर्टल पर Aadhaar Card Update Correction फॉर्म को डाउनलोड कर लें और
फॉर्म में पूछी गईं सभी जानकारियों को भर दें.


2. UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए एक पत्र लिखें.


3. पत्र के साथ अपने  खुद के प्रमाणित फोटो जो आपकी पसंद (साइन करके) को अटैच कर दें.


4. फॉर्म और पत्र दोनों को UIDAI के कार्यालय का पता लिखकर पोस्ट कर दें.


5.  दो सप्ताह में नई फोटोग्राफ के साथ आपको आपका नया आधार कार्ड मिल जाएगा.


#aadhaarphotochange #ajaykbhagat26


Previous Post Next Post

If you have any doubts or questions regarding this article, feel free to submit your Query, Visit [www.ajaykbhagat26.com] for Free Mock Test, Education Updates, JKSSB/JKPSC Updates and relevant information.

www.ajaykbhagat26.com provides free job Alerts Updates to job seekers in India (specially for Jammu Kashmir) on latest Government jobs, All Centre, State and UT Government departments Notifications, Results, Education JKSSB, JKPSC, SSC, JKBOSE, Etc. To get free job alert daily subscribe to our Telegram Channel