सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ को रिलीज हुए दस साल हो गये हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी। इस फिल्म के डायलॉग्स लोगों की जुबान पर चढ़ गये थे। इस एक्शन फिल्म की उस वक्त काफी तारीफ हुई थी और इसके किरदार दर्शकों के दिल में उतर गये थे। लेकिन, अब माना जा रहा है कि इस फिल्म का सीक्वेंस ‘गदर 2’ भी जल्द आयेगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं, तभी अमीषा पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है।
गदर के डायरेक्टर से मिलीं अमीषा पटेल
अभिनेत्री अमीषा पटेल ने गदर 2 को लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर संकेत दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा से लंबी और प्यारी बातचीत हुई… 2022 में धूम मचाने के लिए बेकरार हूं। उनके धूम मचाने के लिए बेकरार हूं से अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही गदर 2 को लेकर कोई महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तारा सिंह और सकीना की फिर से स्क्रीन पर वापसी हो सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि गदर में सनी और अमीषा के बेटा का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म में होंगे। हालांकि, अभी फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई और न ही इसे लेकर कोई पुष्ट जानकारी सामने आई है।
अमीषा पटेल काफी वक्त से पर्दे से दूर हैं। उन्हें जिस तरह की लोकप्रियता गदर फिल्म से मिली थी, वैसी उसके बाद की फिल्मों से नहीं मिली। उनका किरदार सकीना दर्शकों के दिलों में उतर गया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ थी। गदर फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी और उस वक्त इस फिल्म की लागत 19 करोड़ रुपये थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में सनी और अमीषा के बेटे चरणजीत की भूमिका निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा निर्देशक अनिल शर्मा के पुत्र हैं। इस फिल्म में सनी और अमीषा ने पहली बार साथ काम किया थाथा |
Tags
Jammu