शादी की उम्र 21 साल, नए कानून की आहट पर हरियाणा के इस जिले में जल्दी में हो रहीं शादियां
Mewat: लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने वाले कानून की खबर को इस इलाके में लोगों के बीच बेहतर तरीके से नहीं लिया जा रहा. लोग जल्दीबाजी में शादियां कर रहे हैं. मुफ्ती तारिफ सलीम नदवी कहते हैं, 'जब विवाह हमारी पर्सनल चॉइस है, हमारा मूलभूत अधिकार है, सरकार या फिर कानून को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. हुकूमत को इसके निर्णय के बारे में दोबारा विचार जरूर करना चाहिए.'
मुफ्ती तारिफ सलीम नदवी कहते हैं, ‘जब विवाह हमारी पर्सनल चॉइस है, हमारा मूलभूत अधिकार है, सरकार या फिर कानून को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. हुकूमत को इसके निर्णय के बारे में दोबारा विचार जरूर करना चाहिए.’
इतनी जल्दीबाजी में की बेटी की शादी कि बाप के पास निकाह की सिर्फ दो तस्वीर होडल चौक से कुछ दूर पर अख्तर हुसैन अपनी 19 वर्ष की लड़की की शादी के बाद घर की व्यवस्था ठीक कर रहे हैं. ये शादी इतनी जल्दीबाजी में हुई कि उनके पास निकाह के सिर्फ दो फोटो मौजूद हैं. अब वो निकाह में शामिल हुए अपने रिश्तेदारों को और तस्वीरों के लिए कॉल कर रहे हैं.
ड्राफ्ट की बातों से वाकिफ नहीं हैं इलाके के लोग
हुसैन का कहना है कि वो अपनी बेटी को बहुत प्रेम करते हैं, लेकिन नए कानून का विचार सुना. उनका कहना है कि कई और सालों तक बेटी को घर में रखना उनके विचार से बाहर की बात है. बता दें कि कानून के ड्राफ्ट में यह बात साफ लिखी है कि कानून के लागू होने के दो साल बाद ही नए नियम लागू होंगे. लेकिन इस इलाके में कोई भी इस बात से वाकिफ नहीं दिखता है.
Tags
NEWS