Jammu : सांबा की युवती इस राज्य में मिली मृत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सांबा की युवती तेलंगाना के हैदराबाद शहर में अपने किराये के मकान में बुधवार को मृत पाई गई। साथ ही वह वहां एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी। सांबा की थलौरा मंडी की रहने वाली कीर्ति संब्याल पुत्री राकेश ¨सह ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई जम्मू यूनिवर्सिटी और एमबीए की पढ़ाई श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी कटड़ा से पूरी की थी। जानकारी के अनुसार इसके बाद वह नौकरी करने हैदराबाद चली गई। तीन साल से वह इसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही थी। उसके परिवार के लोग हैदराबाद पहुंच गए हैं। शुक्रवार तक युवती का शव सांबा पहुंचने की उम्मीद है। परिवार वालों का कहना है कि कीर्ति आत्महत्या नहीं कर सकती। उसकी हत्या की गई है।
उन्होंने सरकार से इस मामले की जांच करवाने की मांग की है।
पार्क में पेड़ पर लटका मिला शव, नहीं हो पाई पहचान : बाग-ए-बाहु के रगूड़ा इलाके में स्थित तवी हर्बल इको पार्क में पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। उसके पास से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला। उसका शव जीएमसी अस्पताल में रखवाया गया है। मृतक की तस्वीर सभी थानों एवं चौकियों में भेज दी गई है।
मृत युवक ने नीली कमीज और सफेद चेक की पतलून पहनी हुई है। उसने नीले रंग का सैंडल पहना हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। सड़क हादसे में मारे गए सैन्य कर्मी के शव का हुआ पोस्टमार्टम जागरण संवाददाता, जम्मू: जम्मू के बाहरी क्षेत्र झज्जर कोटली के बेगान नाले में सेना के एक ट्रक के गिरने से मारे गए सैन्य कर्मी का झज्जरकोटली पुलिस ने डंसाल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। इस हादसे में सैन्य कर्मी विक्रम ¨सह पुत्र कमलेश ¨सह निवासी बक्सर, बिहार की मौत हो गई थी।
हादसे के बाद उसे ऊधमपुर सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां डाक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। एसएचओ झज्जरकोटली विक्रम शर्मा के अनुसार शव को सैन्य अस्पताल से डंसाल लाया गया। अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया गया है। बीते बुधवार देर रात को सेना के वाहनों का एक काफिला जिला सांबा से हथियार लेकर उधमपुर की ओर जा रहा था। हथियार लेकर जा रहे इस काफिले को जम्मू पुलिस का एक वाहन भी एस्कॉर्ट कर रहा था।
जब यह काफिला झज्जर कोटली के बेगान नाले के नजदीक यू टर्न पर पहुंचा तो इस दौरान काफिले में पांचवें नंबर पर चल रहा ट्रक नंबर पीबी11एकयू-9094 का चालक स्टे¨रग पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ट्रक सीधे नाले में जा गिरा था। इस हादसे में सैन्य कर्मी विक्रम ¨सह की मौत हो गई थी जबकि ट्रक का चालक सजवाल ¨सह पुत्र मेजर ¨सह निवासी फिरोजपुर पंजाब और सह चालक पूरा ¨सह पुत्र गंगा ¨सह निवासी फिरोजपुर पंजाब घायल हो गए थे।
Tags
JAMMU KASHMIR